Tuesday 27 July 2010

परिचय ...गढ़वाली जीवन (1) भाषा

यहाँ मैं आप लोगों को गढ़वाली भाषा के बारे में जहाँ तक हो सकेगा पूरी पूरी जानकारी देने कि कोसिस करूँगा
सबसे पहले एक छोटी सी नजर गढ़वाल के विकास के इतिहास पर गढ़वाल कोई बहुत पुराणी सभ्यता नहीं है, मुझे याद नहीं या मालूम नहीं गढ़वाल के इतिहास को उठा के देखो तो गढ़वाली सभ्यता का आरम्भ तब सुरु हुआ था जब पश्चिम से मुग़ल शासकों का हिंदुस्तान पर आक्रमण होना सुरु हुआ था तब उत्तर पश्चिम सीमान्त प्रदेशों से लोग पलायन करते हुए हिमालय कि पहाड़ियों पर बसना सुरु हुए ये बहुत ही सुरक्षित स्थान था क्यों कि हिमालय इसकी ढाल बन कर हमेसा ही रक्षा के लिए तत्पर था फिर कुछ लोग राजस्थान से कुछ पंजाब से कुछ सिंध से कुछ हिमाचल से और कुछ कश्मीर से पूर्बी उत्तराखंड तो जो कि कुमाऊ मंडल है नेपाल तिब्बत और उत्तर प्रदेश से लोग आ कर बसे है हमारा गढ़वाल कोई बहुत पुराना नहीं है ना ही हमारे पास हमारी कोई लिखित भाषा है और ना ही कोई एक निश्चित बोली यहाँ पर कदम कदम पर भाषा बदलती है और कदम कदम पर भूसा तभी तो गढ़वाली में एक कहावत भी मशरूर है "चार कदम पर भाषा बदले और आठ कदम पर भेस" हमारे यहाँ कोई शब्द पंजाबी से कुछ शब्द राजस्थानी से तो कुछ नेपाली से मिलते है
मूल रूप से हमारा उत्तरांचल गढ़वाल और कुमाऊ मंडल से मिल के बना है और भाषा का अंतर सबसे जादा यहीं से सुरु होता है गढ़वाल मंडल में गढ़वाली और कुमाऊ में कुमौनी दो मुख्या भाषाएँ ही दृश्य हें किन्तु अगर थोडा और गहरे में जाएँ तो गढ़वाल में ५ जिले है और हर जिले में भाषा भिन्न भिन्न है और यही स्थिती कुमाऊ में भी है तो लगभग १०-१२ भाषाएँ हमारे उत्तरांचल में बोली जाती हें हर ५० -७० मील में भाषा का बहुत अंतर है

No comments:

Post a Comment